पीएम मोदी ने DDC चुनाव का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना, विपक्षी मुझे कोसते हैं, लेकिन पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने देते
पीएम मोदी ने कहा कि पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में Local Body Polls हुए थे. इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है. पीएम मोदी ने डीडीसी (District Development Council) चुनाव के परिणाम आने के बाद कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं, डीडीसी के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है, मैं चुनावों के हर फेस में देख रहा था कि कैसे इतनी सर्दी के बावजूद, कोरोना के बावजूद, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं बूथ पर पहुंच रहे थे.
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने डीडीसी चुनाव को लेकर कहा, जम्मू-कश्मीर में इन चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है. लेकिन एक पक्ष और भी है, जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे. सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था. लेकिन वहां जो सरकार है, इस मामले को लगातार टाल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में Local Body Polls हुए थे. इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है. पीएम मोदी ने डीडीसी (District Development Council) चुनाव के परिणाम आने के बाद कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं, डीडीसी के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है, मैं चुनावों के हर फेस में देख रहा था कि कैसे इतनी सर्दी के बावजूद, कोरोना के बावजूद, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं बूथ पर पहुंच रहे थे. PM Modi To launch Ayushman Bharat PM-JAY SEHAT For J&K Residents: जम्मू-कश्मीर के लिए PM मोदी ने लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना, मिलेगा ये फायदा.
पीएम मोदी ने कहा,
गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी परिवारों का सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज हो सकेगा. जम्मू-कश्मीर के लोग राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में योजना का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा इलाज सिर्फ जम्मू कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तक सीमित नहीं रहेगा. बल्कि देश में इस योजना के तहत जो हजारों अस्पताल जुड़े हैं, वहां भी ये सुविधा आपको मिल पाएगी.