PM Modi To launch Ayushman Bharat PM-JAY SEHAT For J&K Residents: जम्मू-कश्मीर के लिए PM मोदी ने लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना, मिलेगा ये फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है. आज जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है. सेहत योजना अपने आप में एक बहुत बड़ा कदम है और जम्मू-कश्मीर के अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख मुझे भी बहुत खुशी हो रही है. इस स्कीम 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा तो जीवन में कितनी बड़ी सहूलियत आएगी. अभी आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के करीब 6 लाख परिवारों को मिल रहा था. सेहत योजना के बाद यही लाभ सभी 21 लाख परिवारों को मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा, इस स्कीम का एक और लाभ होगा जिसका जिक्र बार-बार किया जाना जरूरी है. आपका इलाज सिर्फ जम्मू कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तक सीमित नहीं रहेंगा. बल्कि देश में इस योजना के तहत जो हज़ारों अस्पताल जुड़े हैं, वहां भी ये सुविधा आपको मिल पाएगी. MP Cabinet Passes Religious Freedom Bill 2020: शिवराज सरकार ने जिहाद के खिलाफ कानून को दी मंजूरी, हो सकती है 10 साल की सजा.

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान जम्मू-कश्मीर में करीब 18 लाख सिलेंडर रिफिल कराए गए. स्वच्छ भारत अभियान के तहत जम्मू कश्मीर में 10 लाख से ज़्यादा टॉयलेट बनाए गए. लेकिन इसका मकसद सिर्फ शौचालय बनाने तक सीमित नहीं, ये लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने की भी कोशिश है.

इस दौरान पीएम मोदी ने डीडीसी चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई. जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा. ज़िला विकास परिषद के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है. जम्मू-कश्मीर के हर मतदाता के चेहरे पर मुझे विकास के लिए एक उम्मीद नजर आई, इन चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने का काम किया है.