BMC Elections 2025: महाराष्ट्र में BMC समेत स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग किसी भी वक्त महापालिका चुनावों की घोषणा कर सकता है. इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए पुणे महापालिका के करीब 3,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और भूमिपूजन कार्यक्रम आज, सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों आयोजित किया गया है.
आज दोपहर बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है!
सूत्रों के अनुसार, यदि राज्य निर्वाचन आयोग सोमवार दोपहर बाद आदर्श आचार संहिता लागू करता है, तो किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए कार्यक्रम का समय दोपहर 2 बजे तय किया गया है. हालांकि यह कार्यक्रम औपचारिक रूप से पुणे महापालिका के नाम पर रखा गया है, लेकिन इसकी पहल भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए जाने की चर्चा है. यह भी पढ़े: Mumbai BMC Elections 2025 Date: मुंबई में बीएमसी चुनाव 15 जनवरी के बाद किसी भी समय! EC जल्द कर सकता है तारीखों का ऐलान
SC 31 जनवरी से पहले चुनाव कराने के दिए हैं आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने बीएमसी सहित स्थानीय चुनाव 31 जनवरी तक कराने के निर्देश दिए हैं. इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग BMC समेत महाराष्ट्र की सभी प्रमुख महापालिकाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किसी भी समय कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक अगले 48 से 72 घंटों के भीतर चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की पूरी संभावना है.
राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी
इस बीच राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच संभावित गठबंधन को लेकर चर्चा जारी है. दूसरी ओर, दोनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टियों के एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर भी वरिष्ठ स्तर पर प्रयास होते दिखाई दे रहे हैं.
BMC का पिछला चुनाव 2017 में
BMC का पिछला चुनाव वर्ष 2017 में हुआ था. इसके बाद कोरोना लॉकडाउन और शिवसेना में हुई राजनीतिक फूट के कारण बीएमसी चुनाव लगातार टलते चले गए. हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई में जल्द ही बीएमसी चुनाव कराए जाएंगे.
मुंबई में BMC की कुल 227 सीटें
मुंबई में BMC की कुल 227 सीटें हैं, जिन पर चुनाव होना है. फिलहाल चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इच्छुक उम्मीदवार पहले से ही अपने-अपने वार्डों में चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.













QuickLY