राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा- उन्होंने देश की राजनीति के अहम उतार-चढ़ाव काफी करीब से देखे थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह (Amar Singh) का 64 वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. शनिवार दोपहर उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमर सिंह के निधन पर दुख जताया.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "अमर सिंह काफी ऊर्जावान नेता थे और उन्होंने पिछले कुछ दशकों में देश की राजनीति के अहम उतार-चढ़ाव काफी करीब से देखे थे. वे अपने जीवन में दोस्ती के लिए जाने जाते रहे हैं. उनके निधन की खबर सुनने से दुखी हूं. उनके परिवारजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."  यह भी पढ़ें: Amar Singh Dies at 64: राजनीति ही नहीं बॉलीवुड में भी चर्चित थे अमर सिंह, समाजवादी पार्टी में एंट्री से लेकर राज्यसभा सांसद बनने तक ऐसा रहा सफर. 

पीएम मोदी का ट्वीट: 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुःख जताते हुए कहा, "वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वे एक सक्षम सांसद थे. उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना." यह भी पढ़ें: अमर सिंह के निधन पर शोक में डूबा सियासी गलियारा, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर जताई संवेदनाएं. 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पूर्व राज्यसभा सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. ओम शांति."

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, "अपनी विशिष्ट कार्यशैली से भारतीय राजनीति पर अमिट प्रभाव डालने वाले मृदुभाषी राजनेता, सांसद श्री अमर सिंह जी का निधन दुःखद है. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ऊं शांति."