पीएम मोदी ने कर्नाटक से बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- पाकिस्तान का विरोध करने की जगह संसद के खिलाफ कर रहे हैं आंदोलन

पीएम मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी. नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक अंदाज में कहा कि आज कई साल के बाद यहां आने का मौका मिला है, लेकिन श्री श्री शिवकुमार स्वामी की कमी खल रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वर्ष 2020 की पहली जनसभा में कहा कि नए साल में लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी क्योंकि उनकी सरकार 2014 से आम लोगों के लिए काम कर रही है.

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कर्नाटक के श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी. नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक अंदाज में कहा कि आज कई साल के बाद यहां आने का मौका मिला है, लेकिन श्री शिवकुमार स्वामी (Sri Shivakumara Swami) की कमी खल रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वर्ष 2020 की पहली जनसभा में कहा कि नए साल में लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी क्योंकि उनकी सरकार 2014 से आम लोगों के लिए काम कर रही है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने भाषण के दौरान नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर कहा कि कुछ हफ्ते पहले संसद में CAA पास हुआ, कांग्रेस और उनके साथी संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. उन्होंने आगे  जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज जरूरत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की इस हरकत को बेनकाब करने की है।अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आवाज उठाइए. यह भी पढ़े-कर्नाटक: पेजावर मठ के प्रमुख स्वामी विश्वेश तीर्थ का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विद्यापीठ में रखा गया

पीएम मोदी ने कर्नाटक से बोला कांग्रेस पर हमला -

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि 'पाकिस्तान का जन्म और देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ. देश का बंटवारा होने के साथ पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ धर्म के आधार पर अत्याचार लगातार बढ़ता ही गया है. जिसका कारण यह हुआ कि लोग वहां से अपना घर छोड़कर भारत आने के लिए मजबूर हुए. पाकिस्तान ने हिंदुओं, सिख, जैन और ईसाइयों पर जुर्म किया लेकिन कांग्रेस और उनके सभी साथी सिर्फ पड़ोसी मुल्क के खिलाफ नहीं बोलते हैं.'

Share Now

\