बेंगलुरु: रविवार यानि आज सुबह पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी (Vishvesha Teertha Swami) का निधन हो गया. उन्होंने अपनी आखिरी सांस कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी (Udupi) में ली. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे, लेकिन आज उनकी तबियत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई थी. स्वामी विश्वेश तीर्थ के निधन के पश्चात् उनके पार्थिव शरीर को सूबे की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित विद्यापीठ (Vidyapeeta) में रखा गया है.
बता दें कि आज स्वामी जी का ज्यादा हालात बिगड़ने के बाद लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया था. उडुपी के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती विश्वेश तीर्थ स्वामी को उनकी इच्छा के मुताबिक श्री कृष्णा मठ में शिफ्ट किया गया था. मठ में उनका इलाज जारी रहने की बात कही गई थी, मठ में चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही थी. इलाज के बीच ही कृष्णा मठ में सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने अपने देह को त्याग दिया.
Karnataka: Mortal remains of Pejavara Mutt Seer Vishwesha Teertha Swami laid to rest in Vidyapeeta, Bengaluru. pic.twitter.com/q7NFv7R1xB
— ANI (@ANI) December 29, 2019
यह भी पढ़ें- पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का लंबी बिमारी के बाद उडुपी में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
उनके निधन के बाद बीजेपी नेता उमा भारती भी आज उनसे मिलने पहुंची थीं. इससे पहले शनिवार को कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी उनका हालचाल लेने पहुंचे थे. स्वामी विश्वेश तीर्थ के निधन के बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने विश्वेश तीर्थ स्वामी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बीएस येदियुरप्पा ने अपने शोक संदेश में लिखा,'भगवान कृष्ण उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनके भक्तों को इस दुख से निकलने की शक्ति प्रदान करें.'