Assam Flood: पीएम नरेंद्र मोदी ने असम बाढ़ पीड़ितों के रिश्तेदारों के लिए की 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा
असम में बाढ़ का कहर जारी है, और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ में जान गंवा चुके लोगों के रिश्तेदारों के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की. अधिकारियों ने कहा कि असम में बाढ़ से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य के 33 में से 21 जिलों के लगभग 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
नई दिल्ली, 4 जुलाई: असम में बाढ़ का कहर जारी है, और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ में जान गंवा चुके लोगों के रिश्तेदारों के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की. पीएमओ ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम बाढ़ में जान गंवा चुके प्रत्येक व्यक्ति के रिश्तेदार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये स्वीकृत किए हैं."
मोदी ने इसके पहले, दिन में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की और भारी बारिश और बाढ़ के बाद मौजूदा हालात की समीक्षा की. उन्होंने सोनोवाल को केंद्र की तरफ से सभी तरह की मदद का भरोसा भी दिया.
यह भी पढ़ें: Assam Flood: कोरोना संकट के बीच असम में बाढ़ का खतरा, नदियों का जलस्तर बढ़ने से 9 जिले हुए प्रभावित
अधिकारियों ने कहा कि असम में बाढ़ से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य के 33 में से 21 जिलों के लगभग 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.