प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करगिल विजय दिवस 2019 (Kargil Vijay Diwas 2019) से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि करगिल विजय दिवस के अवसर पर आज हर देशवासी शौर्य और राष्ट्र के समर्पित एक प्रेरणादायक गाथा को स्मरण कर रहा है. आज के अवसर पर मैं उन सभी शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल की चोटियों से तिरंगे (Tricolour) को उतारने के षड़यंत्र को असफल किया. उन्होंने कहा कि करगिल में विजय भारत के वीर बेटे, बेटियों के अदम्य साहस की जीत थी. करगिल में विजय भारत के सामर्थ्य और संयम की जीत थी. करगिल में विजय भारत के संकल्पों की जीत थी. करगिल में विजय भारत के मर्यादा और अनुशासन की जीत थी.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं 20 साल पहले करगिल तब भी गया था जब युद्ध अपने चरम पर था. दुश्मन ऊंची चोटियों पर बैठकर अपने खेल, खेल रहा था. एक साधारण नागरिक के नाते मैंने मोर्चे पर जुटे अपने सैनिकों के शौर्य को उस मिट्टी पर जाकर नमन किया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शुरू से ही कश्मीर को लेकर छल करता रहा. 1948, 1965, 1971 उसने यही किया. लेकिन 1999 में उसका छल पहले की तरह फिर एक बार छल की छलनी कर दी गई.
Prime Minister Narendra Modi: I had gone to Kargil 20 years ago when war was at its peak, the enemy was playing its games sitting on high peaks. Death was staring in the face yet our jawans carrying the tricolor wanted to reach the valley before anyone. pic.twitter.com/woz1ayuMOW
— ANI (@ANI) July 27, 2019
PM Modi: In last 5 yrs, several imp decisions were taken for welfare of our soldiers&their families. Our govt took decision to implement OROP, which was pending since decades. Right after our govt was formed this time, we took decision to raise scholarship of martyrs' children. pic.twitter.com/yuf46EypHi
— ANI (@ANI) July 27, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में सैनिकों और सैनिकों के परिवारों के कल्याण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. आजादी के बाद दशकों से जिसका इंतजार था उस 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने पूर्ण किया. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बनते ही पहला फैसला शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाने का किया गया. इसके अलावा 'नेशनल वॉर मेमोरियल' भी आज हमारे वीरों की गाथाओं से देश को प्रेरित कर रहा है. यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: 1999 में करगिल युद्ध के दौरान जंग के मैदान में पहुंचे थे पीएम मोदी, शेयर की लड़ाई के दौरान की तस्वीरें
PM Narendra Modi, in Delhi: Rashtra ki suraksha ke liye na kisi ke dabaav mein kaam hoga, na prabhaav mein aur na hi kisi abhaav mein. #KargilVijayDiwas https://t.co/0sLY8n7d6F
— ANI (@ANI) July 27, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लड़ाइयां अंतरिक्ष तक पहुंच गई हैं और साइबर स्तर पर भी लड़ी जाती है. इसलिए सेना को आधुनिक बनाना हमारी प्राथमिकता है. जल, थल, नभ सभी जगह हमारी सेना अपने उच्चतम शिखर को प्राप्त करने का सामर्थ्य रखे और आधुनिक बने, ये हमारा प्रयास है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा सर्वप्रथम है. जहां राष्ट्र की रक्षा की बात होगी, वहां न किसी के दबाव में काम होगा, न किसी के प्रभाव में काम होगा और न ही किसी अभाव में काम होगा.