PM Modi Mumbai Rally Today: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आज मुंबई के दादर शिवाजी पार्क में पीएम मोदी की बड़ी रैली, कार्यकर्ताओं में जोश भरने की करेंगे कोशिश
(Photo Credits ANI)

PM Modi Mumbai Rally Today: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज शाम दादर शिवाजी पार्क में बड़ी रैली होने जा रही है. जिस रैली में प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री की यह सभा शाम 6.30 बजे होगी. लेकिन इससे पहले दोपहर करीब दो बजे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर, इसके बाद शाम करीब 4.30 बजे पनवेल में जनसभा को संबोधित करने के बाद अंतिम सभा मुंबई में करेंगे.

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर दादर के शिवाजी पार्क में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. स्टेज से लेकर कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सी लगे चुकी हैं. बस इंतेजार हैं प्रधानमंत्री के के संबोधन का. क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर  प्रधानमंत्री की अब तक सबसे बड़ी रैली हैं. जिस रैली के जरिए प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं में महायुती को जीतने को लेकर जोश्स भरेंगे. यह भी पढ़े: PM Modi Maharashtra Rally: पीएम मोदी 8 से 14 नवंबर तक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र में करेंगे 11 रैलियां

इससे पहले  धुले और नासिक पुणे में कर चुके हैं रैली:

इससे पहले प्रधानमंत्री 8 नवंबर को धुले और नासिक, 9 नवंबर को अकोला और नांदेड़, 12 नवंबर को चंद्रपुर, चिमूर, सोलापुर व पुणे में पार्टी के लिए रैली कर चुके हैं. जिन रैलियों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ देखी गई.

महायुती और MVA चुनाव मैदान में:

सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए), जिसमें शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं, दोनों ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी शामिल है.

20 नवंबर को मतदान:

महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होंगे. जिनके नतीजें 23 नवंबर को घोषित होंगे.