नई दिल्ली: 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी को चौकाते हुए 70 में से 67 सीटें जितने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज (16 अगस्त) को जन्मदिन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा में हुआ था. आईआईटी खड़गपुर के छात्र केजरीवाल, अन्ना आन्दोलन को लेकर सुर्खियों में आए थे. वे इनकम टैक्स विभाग की नौकरी छोड़कर अन्ना आंदोलन में शामिल हुए थे. केजरीवाल ने साल 2013 में आम आदमी पार्टी का गठन किया था.
बहरहाल, देश के कई बडे नेताओं ने केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
Thank you so much sir. https://t.co/jCYwryIFkR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2018
पीएम के आलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी है.
Wishing you a very happy birthday, @ArvindKejriwal
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 16, 2018
बता दें कि केजरीवाल ने हमेशा कहा है कि वह देश की राजनीति बदलने के लिए सियासत में आए हैं. उन्होंने सीएम बनाते ही सिक्योरिटी वापस लौटायी थी. दिल्ली में स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम को काफी सराहा जा रहा है.