प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर खास अंदाज में किया WISH
प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी को चौकाते हुए 70 में से 67 सीटें जितने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज (16 अगस्त) को जन्मदिन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा में हुआ था. आईआईटी खड़गपुर के छात्र केजरीवाल, अन्ना आन्दोलन को लेकर सुर्खियों में आए थे. वे इनकम टैक्स विभाग की नौकरी छोड़कर अन्ना आंदोलन में शामिल हुए थे. केजरीवाल ने साल 2013 में आम आदमी पार्टी का गठन किया था.

बहरहाल, देश के कई बडे नेताओं ने केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

पीएम के आलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी है.

बता दें कि केजरीवाल ने हमेशा कहा है कि वह देश की राजनीति बदलने के लिए सियासत में आए हैं. उन्होंने सीएम बनाते ही सिक्योरिटी वापस लौटायी थी. दिल्ली में स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम को काफी सराहा जा रहा है.