Pm Modi Aligarh Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया अलायंस वाले इतनी निराशा में डूबे हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए उनमें हौसला ही नहीं रहा. ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से सिर्फ छलावा करते हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसी भ्रष्ट पार्टियों ने कभी जनता की परेशानियों की परवाह नहीं की.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले गरीब को पैसे देकर भी कभी पूरा राशन नहीं मिलता था. बिचौलिए बीच में ही राशन लूट लेते थे. आज अलीगढ़ और हाथरस समेत देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘अभद्र टिप्पणियों से सभी को बचना चाहिए’, CM सुक्खू ने कंगना रनौत को दी सलाह (Watch Video)
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "INDI गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए उनमें हौसला ही नहीं रहा... ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से सिर्फ छलावा करते हैं।" pic.twitter.com/AQjIZv3p3c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
कांग्रेस और एसपी जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है. इन्होंने मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया है. जब मैं पसमांदा मुसलमानों की दुर्दशा पर चर्चा करता हूं , इनके बाल खड़े हो जाते हैं. क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई है और उन्होंने पसमांदा मुसलमानों को उसी स्थिति में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. इस क्षेत्र में तीन तलाक की शिकार कई बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो गई. तीन तलाक के कारण बेटी, उसके पिता, भाई और परिवार सभी परेशान हो गए थे. अब मोदी ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम बहन-बेटियों के जीवन को सुरक्षित कर दिया.
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Aligarh, PM Narendra Modi says, "I want to warn the countrymen. Congress and the INDI alliance have their eyes on your earnings and your property. The 'Shehzada' of Congress says that if their government comes to power, they… pic.twitter.com/31sX9ZHFlO
— ANI (@ANI) April 22, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- पहले हज कोटा कम होने के कारण बहुत लड़ाई होती थी और रिश्वतखोरी भी होती थी और केवल प्रभावशाली लोगों को ही जाने का मौका मिलता था. मैंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से भारत में हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए हज कोटा बढ़ाने का अनुरोध किया था. आज न केवल भारत का हज कोटा बढ़ाया गया है, बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है. पहले हमारी मुस्लिम माताएं और बहनें अकेले हज पर नहीं जा सकती थीं. सरकार ने महिलाओं को भी बिना मेहरम के हज पर जाने की इजाजत दी. मुझे उन हजारों बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है, जिनका हज पर जाने का सपना पूरा हो गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Aligarh, PM Narendra Modi says, "Earlier, due to less Haj quota, there used to be a lot of fighting and bribery was also prevalent there and only the influential people would get the chance to go to Haj. I had requested the… pic.twitter.com/yLDqxe5QDQ
— ANI (@ANI) April 22, 2024
पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए. आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही है.
#WATCH अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए। और आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों… pic.twitter.com/HAO7Bp3IRr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
सीएम योगी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग योगी आदित्यनाथ की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं, उनकी मैं आंखें खोलना चाहता हूं. उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ, उससे ज्यादा अकेले योगी आदित्यनाथ के कालखंड में हुआ है. योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास को नई ऊंचाइयों तक लेकर गई है.
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जो लोग योगी आदित्यनाथ की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं उनकी मैं आंखें खोलना चाहता हूं, उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ उससे ज्यादा अकेले योगी आदित्यनाथ के कालखंड में हुआ है... योगी… pic.twitter.com/3AaEwF3VkJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
आगे बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले आए दिन बॉर्डर पर बमबारी होती थी. आज यह सब बंद हो गया. हले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे. अब सीरियल बम धमाकों पर भी फुल स्टॉप लग गया है.