02 Jul, 17:06 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे तीसरे कार्यकाल का मतलब है कि हम तीन गुना गति से काम करेंगे, हम तीन गुना ऊर्जा लगाएंगे. हमारे तीसरे कार्यकाल का मतलब है कि हम देश के लोगों को तीन गुना परिणाम देंगे."

02 Jul, 17:02 (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर हम 2014 के उन दिनों को याद करें तो हमें एहसास होगा कि हमारे देश के लोगों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया था. देश निराशा की खाई में डूब गया था. ऐसे समय में, 2014 से पहले, देश को जो सबसे बड़ा नुकसान हुआ था, वो था देशवासियों का आत्मविश्वास खोना और जब विश्वास और आत्मविश्वास खो जाता है, तो व्यक्ति, समाज, देश के लिए खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. कुछ समय के लिए, सामान्य मानवी के मुंह से ये निकल जाता था कि 'इस देश का कुछ नहीं हो सकता'. भारतीयों की हताशा के ये शब्द एक तरह की पहचान बन गए थे. कुछ समय के लिए, जब हम हर दिन अखबार खोलते थे, तो हम केवल घोटालों की खबरें पढ़ते थे.

02 Jul, 16:59 (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हमने विकसित भारत का संकल्प लिया है और हम उस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे और हम इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे और हम अपने समय का हर पल इस संकल्प को पूरा करने के लिए खपा देंगे.

02 Jul, 16:55 (IST)

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश ने लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति और तुष्टिकरण के शासन के मॉडल को देखा है. हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण के विचार को लेकर चलें.

PM Modi Speech Live: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं. उनके लोकसभा में पहुंचते ही बीजेपी के नेताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी का भाषण शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं, जिनका लगातार झूठ चलाने के बावजूद भी घोर पराजय हुआ. देश की जनता ने लगातार तीसरी बार हमारी सरकार को समर्थन द‍िया है. देश की सेवा करने का मौका दिया है.

''जनता ने हमारे 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है. जनता ने देखा है क‍ि गरीबों के कल्‍याण के ल‍िए हमने ज‍िस समर्पण भाव से काम क‍िया है, उसके कारण 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.''

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति के लिए देश ने हमें आशीर्वाद दिया है. आज दुनिया भर में भारत की साख बढ़ी है. हमारी हर नीति, हर निर्णय और हर कार्य का एकमात्र उद्देश्य भारत प्रथम रहा है. कल और आज कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, खासकर वे जो पहली बार सांसद के रूप में हमारे बीच आए हैं. उन्होंने संसद के सभी नियमों का पालन किया और उनका व्यवहार एक अनुभवी सांसद की तरह था. पहली बार आने के बावजूद उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और अपने विचारों से इस बहस को और अधिक मूल्यवान बनाया है.