Swami Vivekananda Jayanti 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के सामान्य युवाओं को राजनीति में उतरने की अपील करते हुए कहा कि वंशवाद का जहर हमारे लोकतंत्र को कमज़ोर कर रहा है. स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “जब तक देश का सामान्य युवा राजनीति में नहीं आएगा तब तक वंशवाद का ये जहर इसी तरह हमारे लोकतंत्र को कमज़ोर करता रहेगा. इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए आपका राजनीति में आना जरूरी है.” 12 January History: अपनी ओजपूर्ण वाणी से युवाओं के मार्गदर्शक बने स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
पीएम मोदी ने समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा “स्वामी जी ही थे जिन्होंने उस दौर में कहा था कि निडर, बेबाक, साफ दिल वाले, साहसी और आकांक्षी युवा ही वो नींव है जिस पर राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है. वो युवाओं पर, युवा शक्ति पर बहुत विश्वास करते थे, अब आपको उनके इस विश्वास की कसौटी पर खड़ा उतरना है.”
वंशवाद को लेकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए उन्होंने कहा “राजनीतिक वंशवाद, राष्ट्र प्रथम के बजाय सिर्फ मैं और मेरा परिवार, इसी भावना को मज़बूत करता है. ये भारत में राजनीतिक और सामाजिक करप्शन का भी एक बहुत बड़ा कारण है.”
उन्होंने कहा “आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है. ईमानदारी और प्रदर्शन आज की राजनीति की पहली अनिवार्य शर्त होती जा रही है. भ्रष्टाचार जिनकी विरासत थी, उनका भ्रष्टाचार ही आज उन पर बोझ बन गया है. वो लाख कोशिशों के बाद भी इससे उभर नहीं पा रहे हैं.”