VIDEO: महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने पर माफी मांगी, देखें वीडियो

पालघर, 30 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने पर माफी मांगी. यह घटना 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग में हुई थी. पीएम मोदी ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज केवल हमारे राजा नहीं हैं बल्कि हमारे आराध्य देव हैं. मैं सिर झुकाकर सिंधुदुर्ग में हुए हादसे के लिए माफी मांगता हूं."

पीएम मोदी ने यह बयान उस समय दिया जब महाराष्ट्र में इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने लगातार हमला बोला था. प्रतिमा का उद्घाटन पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की उपस्थिति में दिसंबर 2023 में नौसेना दिवस के अवसर पर किया था.

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मेरा संस्कार है कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए और इस घटना के लिए माफी मांगता हूं."

माफी मांगने के बाद, पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी परोक्ष रूप से हमला किया. उन्होंने कहा, "वीर सावरकर को गालियां देने के बाद भी एक नेता माफी मांगने को तैयार नहीं है और अदालत में लड़ाई के लिए तैयार है. महाराष्ट्र के लोगों को ऐसे नेताओं की संस्कार समझनी चाहिए."