पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI से खास बातचीत की. ANI को दिये खास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया. पीएम ने कहा, मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि बीजेपी के प्रति लहर है, भारी बहुमत से बीजेपी जीतेगी. हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी. UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की सरकार बदली तो पूरे होंगे गुंडों के सपने- प्रधानमंत्री मोदी.
पीएम ने जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है. पीएम ने कहा, बीजेपी हार-हार कर ही जीतने लगी है. हमने बहुत पराजय देखे हैं, जमानत जब्त होती देखी हैं. एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की ज़मानत बच गई.
ANI से पीएम की ख़ास बातचीत
#WATCH | "Didn't speak against anyone's father/grandfather...I said what a former PM had said...It's the right of the nation (to know).They say we don't mention Nehru ji. If we do, then too there's difficulty.Don't understand this fear," PM over speaking on Pt Nehru in Parliament pic.twitter.com/HwkjrhOElh
— ANI (@ANI) February 9, 2022
PM मोदी ने कहा, आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है. समाज जीवन के बहुत से वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं... हमने छोटे किसानों के लिए जो काम किया है, उसकी पंजाब में जबरदस्त पहुंच है.
जवाहरलाल नेहरू को लेकर संसद में दिए बयान पर PM मोदी ने कहा, "मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा. मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा, वो कहा है. मैंने बाताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है."
PM मोदी ने कहा, कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं. अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा.
पीएम ने कहा, देश की आज जो हालत है उसमें सबसे ज़िम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है. इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे. पीएम ने कहा, "मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है. लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या?
पीएम ने कहा, परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है. जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे. ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है. सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है.
पीएम ने कहा, "कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे से साथ विरोध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले 50 साल उन्होंने यही किया है, हर बात पर देश को बांटों और राज करो.