लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं के साथ रात्रिभोज पर मुलाकात करेंगे. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना से दो दिन पहले आयोजित बैठक में मतगणना के बाद की रणनीति बनाई जा सकती है.
रात्रिभोज से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय पर भी मुलाकात कर सकते हैं. पार्टी के सूत्रों के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष राम विलास पासवान बैठक में शामिल होंगे.
Bihar Chief Minister and JD(U) leader Nitish Kumar to attend the dinner hosted by BJP President Amit Shah for NDA allies in Delhi today. (file pic) pic.twitter.com/diL6aFOhvF
— ANI (@ANI) May 21, 2019
यह भी पढ़ें: Exit Poll: परिणाम से पहले मंत्रियों और NDA नेताओं से कल अमित शाह की मुलाकात, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल इस बैठक में अनुपस्थित रह सकते हैं और इस स्थिति में वे अपने प्रतिनिधि भेज सकते हैं.