लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने EC के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- ममता बनर्जी को निशाना बना रही है BJP
मायावती ने कहा, "यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP प्रमुख अमित शाह तथा उनके नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं, योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान के लिए जंग जारी है. 19 मई को होने वाले सातवें चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां आक्रामक रुख पर आ गई हैं. वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आखिरी चरण के मतदान से पहले EC ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रचार का समय कम कर दिया है साथ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के करीबी ऑफिसरों पर भी गाज गिरी है. चुनाव आयोग की इस कार्रवाई पर पहले ममता बनर्जी ने आयोग को खूब खरी-खोटी सुनाई.
इस कड़ी में अब बीएसपी सुप्रीमों मायावती (Mayawati) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के समर्थन में आगे आई हैं. गुरुवार को मायावती ने कहा है, "यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP प्रमुख अमित शाह तथा उनके नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं, योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है... यह बेहद खतरनाक और अन्यायपूर्ण ढर्रा है, जो देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता..."
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मोदी करेंगे 2 रैली, जवाब में ममता करेंगी पदयात्रा
मायावती ने आगे कहा "चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि प्रधानमंत्री की दिन के वक्त दो रैलियां हैं... अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना ही था, तो आज सुबह से ही क्यों नहीं...? यह पक्षपातपूर्ण है, और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने बंगाल में गुरुवार रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. और पश्चिम बंगाल के प्रधान सचिव (गृह) अत्रि भट्टाचार्य और सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक राजीव कुमार को उनके पदों से हटाने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि 19 मई को आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 7वें चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 9, झारखंड की 3, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की 1 और हिमाचल की 4 सीटों पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजे आएंगे.