पश्चिम बंगाल: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मोदी करेंगे 2 रैली, जवाब में ममता करेंगी पदयात्रा
पीएम मोदी और ममता बनर्जी (File Photo)

पश्चिम बंगाल में मतदान के आखिरी चरण में प्रचार की अवधि पहले ही समाप्त करने का फैसला चुनाव आयोग ने बुधवार को लिया. राजनीतिक हिंसा बढ़ते देख चुनाव आयोग ने बंगाल में प्रचार का समय कम कर दिया है. आज बंगाल में प्रचार का आखिरी दिन है इसलिए प्रचार पर जोर है. पश्चिम बंगाल में आज 10 बजे तक प्रचार पार्टियां कर सकेंगी. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज दो रैली माथुरपुर, दमदम में करेंगे तो वहीं ममता बनर्जी 2 रैली और माथुरपुर, डायमंड हार्बर, जोका में पदयात्रा कर लोगों से वोट के लिए अपील करेंगी.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 9 संसदीय क्षेत्रों- दम दम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जादवपुर, डायमंड हार्बर, दक्षिण और उत्तरी कोलकाता में चुनाव संपन्न होने तक गुरुवार रात से चुनाव प्रचार नहीं होगा. चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर भी पाबंदी लगा दी है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर बीजेपी के इशारे पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग में आरएसएस (RSS) के लोग बैठे हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारों पर काम हो रहा है.

यह भी पढ़ें:- बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- 'EC का नहीं ये मोदी-शाह का है फैसला'

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान उन पर हमला करने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा था कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को धमकाने व आतंकित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि कोलकाता में शाह के रोडशो पर हमला बनर्जी द्वारा बीजेपी से बदला लेने की कसम खाने के दो ही दिन के बाद किया गया.

गौरतलब हो कि बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्य मंगलवार को कॉलेज स्ट्रीट क्षेत्र में शाह के रोडशो के दौरान एक-दूसरे से भिड़ गए थे. यहां कलकत्ता विश्वविद्यालय परिसर के बाहर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने शाह को काले झंडे दिखाए थे और उनके खिलाफ नारे लगाए थे. इसी घटनाक्रम के बाद विद्यासागर कॉलेज के पास 19वीं सदी के समाज सुधारक ईश्वर चंद विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था.