कोलकाता. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा 9 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने के फैसले पर भड़क गयी है. सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने कहा कि यह फैसला चुनाव आयोग (Election Commission) का नहीं बल्कि मोदी-शाह का फैसला है. उन्होनें कहा कि कल अमित शाह (Amit Shah) दंगा कराने के मूड में बंगाल आए थे और उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए. इसके अलावा ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अमित शाह (Amit Shah) पर चुनाव आयोग को धमकी देने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) ने आज सुबह चुनाव आयोग (Election Commission) को धमकी दी थी. उन्होनें सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग (Election Commission) का ये आदेश अमित शाह (Amit Shah) की ही धमकी का नतीजा है? यह भी पढ़े-बंगाल में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, कल रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाई, कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाया
West Bengal CM, Mamata Banerjee in Kolkata: Narendra Modi you cannot take care of your wife, how can you take care of the country? pic.twitter.com/oSL45s7lG5
— ANI (@ANI) May 15, 2019
उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता बहुत गुस्से में हैं और इस अपमान का जवाब जरूर देगी. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि फैसला आज से ही लागू क्यों नही किया गया. क्यों ये फैसला पीएम (PM Modi) की कल होने वाली रैली के बाद से लागू किया जाएगा?'
West Bengal CM, Mamata Banerjee: Election Commission's decision is unfair, unethical and politically biased. PM Modi given time to finish his two rallies tomorrow. pic.twitter.com/nsU9l5TJ7u
— ANI (@ANI) May 15, 2019
ममता (Mamata Banerjee) ने आगे कहा, 'अन्याय अमित शाह ने किया, मगर सजा हमें दी गई. बीजेपी (BJP) को बंगाल के लोग माफ नहीं करेंगे. हिंसा के दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी गई, यह बंगाल की जनता का अपमान है.' ममता (Mamata Banerjee) ने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. यह भी पढ़े-अमित शाह क्या भगवान हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता: ममता बनर्जी
West Bengal CM, Mamata Banerjee: Election Commission is running under the BJP. This is an unprecedented decision. Yesterday's violence was because of Amit Shah. Why has EC not issued a show-cause notice to him or sacked him? pic.twitter.com/1RKeviP4aR
— ANI (@ANI) May 15, 2019
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर बीजेपी के इशारे पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग में आरएसएस (RSS) के लोग बैठे हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारों पर काम हो रहा है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार को चुनाव प्रचार को दो दिन पहले ही रोकने की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने गुरुवार की रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाई है.
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 9 संसदीय क्षेत्रों- दम दम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जादवपुर, डायमंड हार्बर, दक्षिण और उत्तरी कोलकाता में चुनाव संपन्न होने तक गुरुवार से चुनाव प्रचार नहीं होगा. चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर भी पाबंदी लगा दी है.