कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Bannerjee) ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पर मंगलवार को तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह क्या भगवान हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता. बनर्जी (Mamata Bannerjee) ने आज कोलकाता में शाह के रोडशो के दौरान भाजपा (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों के बीच झड़पों के बाद यह बात कही. दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'टीएमसी के गुंडों ने मुझपर हमला करने की कोशिश की. ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ने हिंसा भड़काने का प्रयास किया, लेकिन मैं सुरक्षित हूं.' अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि झड़प के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया था कि रोडशो की इजाजत कॉलेज के पास समाप्त होती है और उन्हें स्वामी विवेकानंद के बिधान सारणी के पैतृक आवास पर ले जाया जाएगा.
बीजेपी अध्यक्ष शाह (Amit Shah) ने दावा किया, 'वे (पुलिस) नियोजित मार्ग से हट गए और उस रास्ते पर ले गए जहां ट्रैफिक जाम था. मुझे श्रद्धांजलि देने के लिए विवेकानंद के आवास पर नहीं जाने दिया गया और मैं इससे दुखी हूं. यह भी पढ़े-बंगाल में बढ़ा बवाल: अमित शाह के रोड शो में भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता, जमकर हुई पत्थरबाजी, गाड़ियों में लगाई आग
इस दौरान ईश्वरचंद विद्यासागर कॉलेज में तोड़फोड़ और 19वीं सदी के समाज सुधारक विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने के आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) पर लगे हैं.
Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee visits Vidyasagar College; clashes broke out near it at BJP President Amit Shah's roadshow today. #WestBengal pic.twitter.com/LDZa5HpZvM
— ANI (@ANI) May 14, 2019
ममता बनर्जी (Mamata Bannerjee) ने उत्तर कोलकाता स्थित विद्यासागर कॉलेज का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमित शाह खुद को क्या समझते हैं? क्या वह सबसे ऊपर हैं? क्या वह भगवान हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता?’’