बंगाल में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, कल रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाई, कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाया
बंगाल में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग (Election Commissionने एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते है कि बंगाल में रैली और सभाओं पर चुनाव आयोग (Election Commissionकी तरफ से रोक लगा दी गई है. चुनाव आयोग (Election Commissionकी तरफ से जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही यह फैसला 16 मई से प्रभावी होगा. बंगाल की सभी 9 लोकसभा क्षेत्र में कल रात 10 बजे के बाद से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को हटा दिया गया है. इसके साथ ही कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर भी कार्रवाई की गयी है. साथ ही प्रधान सचिव और गृह सचिव को भी हटा दिया गया है. एडीजी सीआईडी राजीव कुमार को भी हटा दिया गया है.

इसके अलावा कोलकाता पुलिस कमिश्नर को भी हटाते हुए चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर भी पाबंदी लगा दी है. चुनाव आयोग (Election Commissionअधिकारी ने कहा कि ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने वालों ने खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. यह भी पढ़े-बंगाल में बवाल के बाद गरजे योगी, कहा-यूपी में मैंने पूजा के लिए मुहर्रम के जुलूस का समय बदलवा दिया

ज्ञात हो कि ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रचार की समय सीमा खत्म होने से लगभग 20 घंटे पहले ही चुनाव आयोग ने वहां की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है.