बंगाल में बवाल के बाद गरजे योगी, कहा-यूपी में मैंने पूजा के लिए मुहर्रम के जुलूस का समय बदलवा दिया
सीएम योगी/ सीएम ममता बनर्जी ( फोटो क्रेडिट - PTI )

कोलकाता. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को बंगाल में चुनावी सभी को संबोधित करते हुए सूबे की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. बंगाल में योगी ने ममता सरकार को ललकारते हुए कहा कि अमित शाह (Amit Shah) की रैली के दौरान की गई हिंसा ‘ममता’ की आखिरी गलती है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक झूठ बोलने के लिए कई झूठ बोल रही हैं, ममता की सरकार दंगे भड़का रही है इसकी एक्सपाइरी तारीख निश्चित है. उन्होंने कहा कि टीएमसी (TMC) के गुंडों ने अमित शाह (Amit Shah) के रोड शो में जो हमला किया, इस सरकार की अंतिम ताबूत बनने जा रही है. इनको सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी.

यूपी के सीएम ने आगे कहा कि टीएमसी (TMC) जिनको समर्थन कर रही है वही लोग मूर्ति पूजा को नहीं मानते हैं. TMC के गुंडे ही मूर्ति को तोड़ रहे हैं, इन्होंने ही ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ा. ये लोग जय श्री राम के नारे पर भी रोक लगा रहे हैं, ये दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा करने से दिक्कत है. मैंने यूपी में पूजा का समय नहीं बदला लेकिन मोहर्रम-ताजिया के जुलूस का समय बदलवा दिया था. यह भी पढ़े-पश्चिम बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- अमित शाह के रोड शो पर हमला ममता सरकार की आखिरी गलती

ज्ञात हो कि बुधवार को जैसे ही खबर आई कि योगी (Yogi Adityanath) के मंच के साथ तोड़फोड़ हुई है तो साथ में बताया गया कि ये रैली रद्द हो सकती है. लेकिन तुरंत बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) का भी निर्देश आ गया. शाह (Amit Shah) ने बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं से दो टूक कहा कि चाहे कुछ हो जाए, ये रैलियां रद्द नहीं होंगी.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की गिनती बीजेपी के सबसे तल्ख वक्ताओं में से होती है, उनके जिम्मे ना सिर्फ यूपी (Uttar Pradesh) बल्कि देश के कई हिस्सों में सभाएं करने की है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ही हैं जो बीजेपी (BJP) के लिए सबसे ज्यादा रैलियां कर रहे हैं.