बिहार: पटना के लोगों के लिए खुश खबरी पीएम मोदी अगले महीने कर सकते हैं मेट्रो रेल का शिलान्यास
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing at the inauguration of the various projects, in Jammu on May 19, 2018.

पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी के लोगों का मेट्रो रेल का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा (Suresh Sharma) ने मंगलवार को इसके संकेत देते हुए कहा कि अगले महीने पटना में आयोजित होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पटना मेट्रो रेल सेवा का शिलान्यास कर सकते हैं.

शर्मा ने कहा कि पटना मेट्रो रेल की कवायद पिछले कई महीनों से चल रही है. इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को केंद्र सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है.

उन्होंने कहा, "3 मार्च को गांधी मैदान में होनेवाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की रैली में प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दिन पटना मेट्रो रेल का भी शिलान्यास हो सकता है."

यह भी पढ़ें: पटना के लोगों के लिए खुशखबरी, सीएम नीतीश कुमार ने दी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को हरी झंडी

डीपीआर के मुताबिक, पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाया जाएगा. पहला कॉरिडोर 16. 94 किलोमीटर का होगा तो दूसरा कॉरिडोर 14. 45 किलोमीटर का होगा.

पहले कॉरिडोर के अंतर्गत दानापुर से पटना जंक्शन होकर मेट्रो मीठापुर तक जाएगी, वहीं दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से लेकर जीरो माइल से आगे तक जाएगी. इन दोनों कॉरिडोरों में कुल 24 स्टेशनों का प्रावधान है.