नई दिल्ली, 19 फरवरी 2021. देश में कोरोना (Coronavirus) के कारण आर्थिक मसले पर नुकसान का सामना कर चुके आम आदमी को राहत मिलती नहीं दिख रही है. भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमते लगातार बढ़ रही है. आलम यह है कि आज 11वें दिन तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. तेल की बढती कीमतों को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष केंद्र पर हमलावर नजर आ रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तेल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र पर तंज कसा है. राहुल ने कहा कि वो जुमलों का शोर मचाते हैं, हम सच का आईना दिखाते हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो जुमलों का शोर मचाते हैं, हम सच का आईना दिखाते हैं. साथ ही उन्होंने एक तस्वीर के जरिए बताया कि जून 2015 में मोदी सरकार जब पहली बार सत्ता में ये तो कच्चे तेल की कीमत गग्लोबल मार्केट में 93 डॉलर प्रति बैरल थी. तब पेट्रोल की कीमत 71 रुपये और डीजल 57 रुपये के करीब में बिक रहा था. लेकिन सात साल बाद कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर कम होकर 63 डॉलर प्रति बैरल पर है. बावजूद इसके पेट्रोल सेंचुरी बना रहा है. यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: देश में आज लगातार 11वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए प्रमुख शहरों में क्या है तेल का दाम
राहुल गांधी का ट्वीट-
वो जुमलों का शोर मचाते हैं,
हम सच का आईना दिखाते हैं।#FuelLoot pic.twitter.com/t8BBZ5cGRN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 19, 2021
राहुल गांधी ने आगे कहा कि साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 19 बार बढ़ी है. इस हिसाब से 45 दिन में 19 बार कीमतों में इजाफा किया गया है. पेट्रोल 5 रुपये 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल ने केंद्र को कटघरे में खड़ा किया हो. राहुल हर मसले पर सरकार को आईना दिखाते रहते हैं.