नई दिल्ली, 19 फरवरी 2021. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर नुकसान झेल चुके आम आदमी की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बढती हुई महंगाई ने उनकी परेशानियां बढ़ा रखी हैं. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी बीच तेल कंपनियों की तरफ से लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढाए गए हैं. जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. वैसे मौजूदा समय में कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार चली गई हैं.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे और डीजल में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. देश में मौजूदा समय में पेट्रोल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ प्रीमियम पेट्रोल तो कई शहरों में पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. आज की बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 90.19 रुपये और डीजल 80.60 रुपये में बिक रहा है. यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Todays: पेट्रोल 15 और डीजल 17 प्रति लीटर हुआ महंगा, जानें अपने प्रमुख शहरों के दाम
ANI का ट्वीट-
Petrol and diesel prices in Delhi stand at Rs 90.19 per litre (increase by 31 paise) and Rs 80.60 per litre (increase by 33 paise), respectively
(file photo) pic.twitter.com/UY34H7HdSy
— ANI (@ANI) February 19, 2021
वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 92.25 रुपये और डीजल 85.63 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 91.41 रुपये लीटर और डीजल 84.19 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. यूपी के नोएडा में 91.14 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल और डीजल 88.62 रुपये पहुंच गया है.