Lok Sabha Security Breach: लोकसभा की सुरक्षा में चूक का मामला बहुत गंभीर, गृह मंत्री आएं और जानकारी दें: मल्लिकार्जुन खरगे

Parliament Security Breach: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक की घटना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है. यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है, यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग कैसे अंदर आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई. इस पर स्पीकर जदगीप धनखड़ ने कहा कि जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला, मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया. मैंने उन्हें अपडेट देने के लिए कहा. उन्होंने उस समय मुझे जो अपडेट दिया, वह मैंने सदन के साथ साझा किया है. यह चिंता का विषय है लेकिन हमें डिटेल्स का इंतजार करना चाहिए और फिर हम इस पर विचार कर सकेंगे." यह भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, लोकसभा में घुसे 2 शख्स, मची अफरातफरी

देखें वीडियो-

मल्लिकार्जुन खरगे ने थोड़ी देर बाद फिर से यह मुद्दा उठाया और कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया कार्यवाही को स्थगित कर दें. गृह मंत्री को आने दें और अधिक जानकारी दें. इस पर राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है. हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है. सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए. मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है."

देखें वीडियो-

बता दें कि बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान अचानक सदन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक दर्शक दीर्घा से 2 युवक सदन में कूद पड़े और इनमें से एक युवक ने सीटों पर कूदते हुए आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया. उस समय सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जूते से कुछ निकालने का प्रयास किया.

कई सांसदों ने यह भी बताया कि उस समय सदन के अंदर पीला सा धुंआ भी नजर आया. सांसदों ने दोनों को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया. लोकसभा की सुरक्षा में चूक की यह बड़ी घटना उसी दिन हुई है जब देश भारत के लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन पर 13 दिसंबर, 2001 को हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर इस भयावह हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को याद कर रहा है.