Parliament Security Breach: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक की घटना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है. यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है, यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग कैसे अंदर आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई. इस पर स्पीकर जदगीप धनखड़ ने कहा कि जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला, मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया. मैंने उन्हें अपडेट देने के लिए कहा. उन्होंने उस समय मुझे जो अपडेट दिया, वह मैंने सदन के साथ साझा किया है. यह चिंता का विषय है लेकिन हमें डिटेल्स का इंतजार करना चाहिए और फिर हम इस पर विचार कर सकेंगे." यह भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, लोकसभा में घुसे 2 शख्स, मची अफरातफरी
देखें वीडियो-
#WATCH | In Rajya Sabha, LoP Mallikarjun Kharge raises the issue of an incident of security breach in Lok Sabha.
He says, "...The issue is very serious. This is not a question of just Lok Sabha and Rajya Sabha, this is about how two people were able to come inside despite such… pic.twitter.com/NyYVWIxm31
— ANI (@ANI) December 13, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे ने थोड़ी देर बाद फिर से यह मुद्दा उठाया और कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया कार्यवाही को स्थगित कर दें. गृह मंत्री को आने दें और अधिक जानकारी दें. इस पर राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है. हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है. सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए. मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है."
देखें वीडियो-
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | LoP in Rajya Sabha Malliakrjun Kharge raises the issue in the House once again.
He says, "...We request you, kindly adjourn. Let the Home Minister come and give more details."
Leader of the House in the Rajya Sabha, Piyush Goyal says,… pic.twitter.com/SfQRdYmcDh
— ANI (@ANI) December 13, 2023
बता दें कि बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान अचानक सदन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक दर्शक दीर्घा से 2 युवक सदन में कूद पड़े और इनमें से एक युवक ने सीटों पर कूदते हुए आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया. उस समय सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जूते से कुछ निकालने का प्रयास किया.
कई सांसदों ने यह भी बताया कि उस समय सदन के अंदर पीला सा धुंआ भी नजर आया. सांसदों ने दोनों को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया. लोकसभा की सुरक्षा में चूक की यह बड़ी घटना उसी दिन हुई है जब देश भारत के लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन पर 13 दिसंबर, 2001 को हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर इस भयावह हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को याद कर रहा है.