मोदी सरकार पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कसा तंज कहा- यह 'वोट ऑन अकाउंट' नहीं बल्कि 'अकाउंट फॉर वोट' था
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली:  सरकार की ओर शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट (Antrim Budget) को कांग्रेस ने 'अकाउंट फॉर वोट (Account For Vote)' करार देते हुए कहा कि घोषणाएं सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर की गई हैं. पार्टी ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर कहा कि आखिर 500 रुपये प्रति माह से क्या होने वाला है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने ट्वीट कर कहा, "अंतरिम वित्त मंत्री आपका धन्यवाद कि आपने कांग्रेस की इस घोषणा की नकल की है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है."

यह भी पढ़ें: Budget 2019: शेयर बाजार में खुशी की लहर, Sensex और Nifty में गजब का उछाल

उन्होंने आरोप लगाया, "यह 'वोट ऑन अकाउंट' (लेखानुदान) नहीं बल्कि 'अकाउंट फॉर वोट' था." लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि यह बजट पूरी तरह से चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है.

पार्टी नेता शशि थरूर ने कहा, "आखिर मंत्री जी (पीयूष गोयल) किस दुनिया में रहते हैं. भला 500 रुपये प्रति माह से क्या होने वाला है?"