नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल आज यानि शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) जाएगा. यह प्रतिनिधिमंडल वहां के लोगों और पार्टी नेताओं से मुलाकात करेगा.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस को बताया, "राहुल गांधी के साथ पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, डीएमके के नेता तथा अन्य लोग भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे."
राज्य में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद राहुल गांधी का शनिवार को कश्मीर घाटी का पहला दौरा होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि बसपा और सपा इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता एयर विस्तारा की उड़ान से सुबह 11.50 बजे श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे.