लोकसभा चुनाव 2019: मतदान के एक दिन पहले से ही राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन पर लगी रोक
चुनाव आयोग (Photo Credit- you Tube)

नई दिल्ली:  मतदान के दिन और उससे एक दिन पहले राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान के दौरान मतदान की तिथि और उससे एक दिन पहले किसी राजनीतिक विज्ञापनों का प्रकाशन नहीं किया जाएगा बशर्ते ऐसे विज्ञापनों की विषय-वस्तुओं को मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (Media Certification And Monitoring Committee) द्वारा पहले ही प्रमाणित नहीं किया गया हो.

चुनाव आयोग ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए यह निर्देश जारी किया गया है ताकि किसी उत्तेजक, गुमराह करने या नफरत वाले विज्ञापनों के कारण कोई अप्रिय घटना न घटे.

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी ने कहा- अगर बीजेपी नेता देशभक्त होते तो राजीव गांधी और इंदिरा का सम्मान करते  

बता दें कि आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayavati) और एसपी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक साथ चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के फैसले के बाद पहली बार दोनों पार्टी प्रमुख एक मंच पर दिखाई देंगे. दोनों नेताओं की पहली संयुक्त चुनावी सभा रविवार को देवबंद सहारनपुर में होगी, जहां पहले चरण में चुनाव होना है. बता दें कि 25 साल बाद दोनों पार्टियां एक साथ आ रहे हैं.