महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने NYT में लेख लिखकर दिया 'Einstein Challenge' का प्रस्ताव
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते पीएम मोदी (Photo Credits: PIB/File)

नई दिल्ली. बापू के 150वें जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 'आइंस्टीन चैलेंज' (Einstein Challenge) का जिक्र किया है. बताना चाहते है कि प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) में एक लेख लिखकर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को याद किया और 'आइंस्टीन चैलेंज' की जिक्र किया. यह एक ऐसा चैलेंज है जिससे आने वाली पीढ़ी बापू (Mahatma Gandhi) के अनमोल विचारों को याद रख सके.

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) में लिखे अपने लिख में 'अल्बर्ट आइंस्टीन' की महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर कही गयी बातो को याद करते लिखा कि 'आने वाली पीढ़ियां कभी इस बात पर यकीन नहीं करेंगी कि धरती पर हाड-मांस का बना एक ऐसा व्यक्ति भी कभी चलता था' यह भी पढ़े-उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को अर्पित किया श्रद्धांजलि, देशवासियों से उनके बताए मार्ग पर चलने का किया आह्वान

पीएम मोदी ने NYT में लेख लिखकर दिया 'Einstein Challenge' का प्रस्ताव-

पीएम मोदी (PM Modi) के कॉलम का नाम था 'Why India and the World Need Gandhi' जिसमे मोदी ने दुनियाभर के नेताओं पर बापू के विचारों के प्रभाव का जिक्र किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं विचारकों को आमंत्रित करता हूं, टेक लीडर्स और व्यापारियों को सामने आने के लिए कहता हूं कि वह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के आदर्शों को अनोखे तरीके से आने वाली नई पीढ़ियों के सामने रखे.