ओखला विधानसभा सीट परिणाम 2020: शाहीन बाग में बुरी तरह पिछड़ी बीजेपी, आप के अमानतुल्लाह ने बनाई  निर्णायक बढ़त
शाहीन बाग प्रदर्शन (Photo Credits-PTI)

ओखला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी ब्रह्म सिंह से शुरुआत में पीछे रहने के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने अच्छी बढ़त बना ली है. सांतवे चरण की मतगणना के अंत तक 36970 वोटों की बढ़त आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान बनाए हुए हैं. दूसरे चरण की मतगणना होने तक आप प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार से पीछे चल रहे थे. हालांकि, तीसरे चरण की गिनती के बाद खान ने गति पकड़ी और बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्म सिंह पर 5,703 वोटों की बढ़त बना ली. पहले चरण की गिनती होने तक सिंह को 3,269 वोट, जबकि अमानतुल्लाह खान को 3,075 वोट मिले थे. दूसरे चरण की मतगणना तक भाजपा को जहां 3,838 वोट मिले, वहीं आप को 2,399 मतों के साथ संतोष करना पड़ा था.

अमानतुल्लाह खान ने 2015 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 64532 वोटों से चुनाव जीता था. खान ने ट्वीट किया, "13 राउंड की मतगणना के बाद, मैं 72 हजार वोटों से आगे चल रहा हूं."

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का सबसे बड़ा स्थल शाहीनबाग इसी निर्वाचन क्षेत्र में है. इसलिए ओखला क्षेत्र के परिणाम की तीव्रता से प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि लोगों की पसंद का पता चले.