नई दिल्ली. कोरोना महामारी का कोहराम देश में जारी है. दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से ओडिशा के लोगों को संबोधित किया है. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं ओडिशा की भूमि और भगवान जगन्नाथ को नमन करता हूं. गृहमंत्री ने कहा कि ये जो संवाद परंपरा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी ने चालू रखी है वो दुनिया की राजनीति को रास्ता दिखाने वाली होगी कि ऐसी महामारी के समय भी कोई पार्टी अपने देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए किस तरह से जनसंवाद कर सकती है.
अमित शाह ने कहा कि 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया, 2.5 करोड़ लोगों को जिनके पास घर नहीं था उनको मोदी सरकार ने घर देने का काम किया. उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि का विवाद वर्षों से चल रहा था. करोड़ों लोग राह देखते थे कि कब राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनेगा. मोदी सरकार को आपने दोबारा बहुमत दिया, सटीक तरीके से अपना पक्ष रखा गया और सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला दिया. यह भी पढ़ें-बिहार में गृह मंत्री अमित शाह आज वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित, दिल्ली BJP दफ्तर में मंच तैयार
शाह ने कहा-मोदी सरकार ने 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया-
10 करोड़ घरों में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया, 2.5 करोड़ लोगों को जिनके पास घर नहीं था उनको मोदी सरकार ने घर देने का काम किया :अमित शाह pic.twitter.com/nhrX8AsHdt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020
अमित शाह बोले कि पीएम मोदी ने 50 करोड़ गरीब भारतीयों के लिए आयुष्मान भारत की शुरुआत की, उन्हें स्वास्थ्य का अधिकार दिया, 5 लाख रुपये के इलाज का खर्च मोदी सरकार उठा रही है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट के समय 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को भोजन कराया है। मैं इस काम के लिए पार्टी अध्यक्ष, उनकी टीम और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.