नवीन पटनायक ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- दोनों पार्टियों ने अर्थव्यवस्था को दिवालिया बना दिया
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Photo: IANS)

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को बीजेपी को ‘‘बातें अधिक और काम कम’’ करने वाली पार्टी बताते हुये कहा कि कांग्रेस और भगवा दल देश की अर्थव्यवस्था को ‘‘दिवालिया बनाने के लिए जिम्मेदार’’ हैं. वह यहां संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘बीजेपी और कांग्रेस ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी दिवालिया बना दिया.’’

बीजेपी की राज्य के कृषि कर्ज माफी की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है भाजपा बात ज्यादा काम कम करती है.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. हम सब जानते हैं कि उसका क्या हुआ. उन्होंने कहा कि कृषि कर्ज माफी से न तो पहले कभी फायदा पहुंचा है न ही भविष्य में ऐसा होगा.