Tejashwi Yadav On PM: विरोधी ही नहीं, उनके समर्थकों को भी उनकी भाषा पसंद नही आ रही है, उन्हें संविधान का बेसिक ज्ञान भी नहीं है; तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना -Video
Credit -PTI

पीएम के भाषण पर विरोध दर्शाते हुए आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने उनपर निशाना साधा है. यादव ने कहा की ,' जैसे -जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, उनकी भाषा में भारी गिरावट आ रही है.ऐसी भाषा वो बोल रहे है, जिससे उनके समर्थकों को भी अच्छा नहीं लग रहा है. तेजस्वी ने कहा की ,' यह बिहार है ,लोकतंत्र की जननी है, इनको काम की बात करनी चाहिए और प्रधानमंत्री को संविधान का बेसिक ज्ञान भी नही है. हमनें पांच बार जाति आधारित जनगणना कराने के लिए पत्र लिखा था. उन्होंने कहा की हमारा पूरा डेलीगेशन प्रधानमंत्री से मिलने गया था, मैंने खुद एक घंटा पीएम से बात की.फिर लिखित में उन्होंने मना कर दिया. यह भी पढ़े :Stone Pelting Video: पश्चिम बंगाल में BJP कैंडिडेट के काफिले पर पत्थरबाजी, वोटिंग के दौरान हमले का वीडियो आया सामने

देखें वीडियो :