VIDEO: तेजस्वी यादव का मीडिया पर भड़का गुस्सा, मंच से कहा.. कुछ समाचारपत्र ऐसे है जो कायर है, विपक्ष की खबर नहीं छापते
Credit-(X,@Newscopgaurav)

पटना,बिहार: बिहार में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया को लेकर बयान दिया है. खासकर अख़बारों को लेकर उन्होंने जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने मंच से अख़बारों पर निशाना साधते हुए कहा की,' कुछ मीडिया टीटीएम करने का काम ये छोड़ेंगे नहीं,कुछ मीडिया ठीक है. उन्होंने कहा की मीडिया के लोग अजेंडा सेट करते है, प्रोपगेंडा करते है. ऐसे लोगों ने देश और बिहार को बर्बाद करने का काम किया है. उन्होंने कहा की ,' कुछ ऐसे अखबार है, जो विपक्ष की बात को नहीं छापते. उन्होंने कहा कि जब लालूजी और राबड़ी देवी का राज था तो विपक्ष की खबरें पहले पन्ने पर छपती थी. उस दौरान चींटी भी मर गई तो दिखाया जाता था. आज बिहार में अपराध बढ़ रहे है, लेकिन इन कायरों की हिम्मत नहीं है कि पहले पन्ने पर छाप सके.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Newscopgaurav नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Gopal Khemka Murder Case: कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव, पूछा- ‘जंगलराज’ की बात करने वाले आज कहां हैं?

तेजस्वी यादव का अखबारों पर फूटा गुस्सा

तेजस्वी ने अखबारों के मालिकों को लताड़ा

इस दौरान तेजस्वी ने कहा की ,' कुछ अखबार कायर है, जो विपक्ष की बात नहीं छापते. उन्होंने कहा की इन्हें कुछ दिनों का समय देते है, अगर नहीं सुधरे तो हम अपने समर्थकों से कहेंगे कि इन अखबारों का बॉयकाट करें. आपका अखबार कही नहीं जाएगा और नाही कोई पढ़ेगा.

सबसे बड़ी भूमिका मीडिया की है

इस दौरान तेजस्वी ने कहा की ,' सबसे बड़ी भूमिका मीडिया की है. मीडिया में प्रोपेगेंडा चलाने वाले लोग, सामंतवादी लोग, कब्ज़ा लिए है इन्हें. बिके हुए लोग है ये. उन्होंने कहा की आज का , या कल का किसी भी दिन का अखबार लाओं और देखों की विपक्ष की कितनी खबरें है और बीजेपी की कितनी. आगे तेजस्वी ने कहा की ,'ये इतने बेशर्म लोग है की इनकी बेशर्मी जाएगी नहीं. उन्होंने कहा की हमनें विज्ञापन दिया तो हमें संघी हटाने के लिए कहा गया था.