Patna Encounter: पटना में लाइव एनकाउंटर! कंकड़बाग इलाके में पुलिस ने बदमाशों को घेरा, कई राउंड हुई फायरिंग (Watch Video)
Photo- ANI

Patna Encounter: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है. जानकारी के अनुसार, कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे चार अपराधियों ने एक घर के बाहर फायरिंग की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान अपराधी पास ही एक घर में छिप गए. पुलिस ने अपराधियों से आत्मसमर्पण की अपील की है, लेकिन वे फायरिंग करने लगे.

इसके बाद STF की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की पटना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

अपराधी को आत्मसमर्पण के लिए कह रही पुलिस

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा

 तेजस्वी यादव ने घटना पर दी प्रतिक्रिया

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में हर दिन दो सौ से ज्यादा गोलियां चलाई जाती हैं और अपहरण जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में लोगों के साथ बुरा व्यवहार होता है और कई बार तो मौत हो जाती है, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं होती.

सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बस अपने अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हैं और उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है.