बिहार चुनाव परिणामों (Bihar Election 2020) आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होने इसका फैसला लिया गया है. एनडीए की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम पर मुहर लग गई है. इसके साथ ही एक बार से नीतीश कुमार बिहार के सीएम होंगे. इस बैठक में इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भी मौजूद थे. राजनाथ ने नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की जबकि डिप्टी सीएम के लिए सुशील मोदी को चुना गया है.
एनडीए की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुनाव गया है. तारकिशोर प्रसाद कटिहार से विधायक हैं. जबकि रेणु देवी को बीजेपी विधायक दल का उपनेता चुना गया है. पटना में एनडीए में शामिल सभी चार घटक दलों के नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर हुई. जिसमें सभी घटक दल के नेता मौजूद थे. Bihar: RJD नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार फिर कसा तंज, कहा- 40 सीट लाने वाला CM के ख्वाब देख रहे हैं ये बात बिहार को पच नहीं रही.
ANI का ट्वीट:-
JD(U) Chief Nitish Kumar named as the next Chief Minister of Bihar, in NDA meeting at Patna
Visuals from NDA meeting at Patna, Bihar pic.twitter.com/Xz8Fr0WDw5
— ANI (@ANI) November 15, 2020
रिपोर्ट की माने तो राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नीतीश कुमार थोड़ी देर में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके साथ ही 16 नवंबर यानी सोमवार के दिन नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बता दें, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. लेकिन इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाटेड को उम्मीदों के मुताबिक सीटें नहीं मिली है. इस बार के चुनाव में जहां आरजेडी को सबसे ज्यादा सीटें मिली है तो बीजेपी नंबर दो पर है. जबकि नीतीश कुमार की पार्टी JDU तीसरे स्थान पर है.