पटना:- बिहार चुनाव का परिणाम (Bihar Assembly Election Result 2020) जगजाहिर हो चुका है, इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच देखा गया. इस चुनाव में लोगों ने तेजस्वी यादव की मेहनत को जमकर सराहा. लेकिन यह ही सच है कि बिहार चुनाव में एनडीए को जीत मिला है. अब एनडीए जल्द ही सरकार बनाने वाली है. इसे लेकर एनडीए के विधायकों की एक मीटिंग रखी गई है. लेकिन इस दौरान आरजेडी लगातार नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से RJD नेता मनोज झा (Manoj Jha) एक बार फिर से नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन इंतज़ार कीजिए 40 सीट लाकर के जनता द्वारा खारिज कर देने के बाद अगर कोई व्यक्ति विशेष मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है तो ये ख्वाब बिहार को नहीं पच रहा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी हमला किया.
इतना ही नहीं, मनोज झा ने कहा कि कितनी बड़ी विडंबना है कि BJP 74 सीट लाती है लेकिन CM का चेहरा नहीं है उनके पास, मिल भी नहीं रहा है, खोजना भी नहीं चाह रहे हैं, बड़ा दवाब है! तो 40 सीट वाले को CM पद का उम्मीदवार चुनेंगे. 4 सीट HAM और VIP की है। इस विडंबना का अनफोल्डिंग आगे कैसे होगा, हमें इंतजार है. बता दें कि वहीं गुरुवार को पटना में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें राजद के नेता तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. पटना में NDA विधायकों की बैठक आज, नीतीश कुमार के नाम पर लग सकती है मुहर.
ANI का ट्वीट:-
How can someone become Chief Minister after getting 40 seats? People's mandate is against him, he is decimated & should decide on it. #Bihar will find its alternative, which will be spontaneous. It might take a week, ten days, or a month but it will happen: RJD leader Manoj Jha pic.twitter.com/SDaUMTc4AY
— ANI (@ANI) November 15, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले भी आरजेडी नेता मनोज झा नीतीश कुमार पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखिए बिहार में होता क्या है, जनादेश और शासनादेश में लोगों ने फर्क देख लिया है. अगर ये बदलाव का जनादेश नहीं होता तो नीतीश जी 40 सीट पर नहीं जाते.