![Bihar: पटना में NDA विधायकों की बैठक आज, नीतीश कुमार के नाम पर लग सकती है मुहर Bihar: पटना में NDA विधायकों की बैठक आज, नीतीश कुमार के नाम पर लग सकती है मुहर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/3-2-380x214.jpg)
पटना:- बिहार चुनाव परिणामों (Bihar Election 2020) आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बरकारर है. लेकिन इसी बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज बैठक होनी है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम पर मुहर लग सकती है. एनडीए की इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम के 125 जीते विधायक मौजूद रहेंगे. वहीं इस बैठक में बीजेपी के कद्दावर नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे. इससे पहले नीतीश ने इससे पहले कहा था कि एनडीए गठबंधन बिहार में नई सरकार के गठन के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए रविवार को बैठक करेगी, एनडीए नेताओं को यह भी उम्मीद है कि बैठक में पांच सालों के लिए मुख्यमंत्री का निर्णय किया जाएगा, जिसके बाद वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
एनडीए की इस बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री के नाम का फैसला हो सकता है. इससे पहले दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय ने सुशील कुमार मोदी को बुलाया था. बता दें, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. लेकिन इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाटेड को उम्मीदों के मुताबिक सीटें नहीं मिली है. इस बार के चुनाव में जहां आरजेडी को सबसे ज्यादा सीटें मिली है तो बीजेपी नंबर दो पर है. जबकि नीतीश कुमार की पार्टी JDU तीसरे स्थान पर है. Bihar Election Results 2020: बिहार में नए मंत्रिमंडल में दिखेंगे कई युवा और नए चेहरे, नीतीश कुमार एक बार फिर CM की कुर्सी पर होंगे काबिज.
ANI का ट्वीट:-
National Democratic Alliance (NDA) to hold a meeting in Patna today over #Bihar election results.
— ANI (@ANI) November 15, 2020
दूसरी तरफ आरजेडी को बड़े उलटफेर का इंतजार है. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि आगे-आगे देखिए बिहार में होता क्या है, जनादेश और शासनादेश में लोगों ने फर्क देख लिया है. अगर ये बदलाव का जनादेश नहीं होता तो नीतीश जी 40 सीट पर नहीं जाते. सियासी गलियारे में चर्चा है कि नीतीश कम सीटों के कारण सीएम पद को लेकर दबाव नहीं बना रहे हैं और सब एनडीए की बैठक पर छोड़ दिया है. जबकि बीजेपी के मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते साफ कहा था कि नीतीश कुमार ही सीएम होंगे.