पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 आम चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन पर बयान दिया है. नीतीश ने कहा है कि बिहार में उनकी पार्टी की बीजेपी के साथ सरकार है मगर राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी और जेडीयू के बीच कोई गठबंधन नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जब अगले आम चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी तब आगे की रणनीति तय होगी. फिलहाल, राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार सही तरीके से चल रही है.
बिहार के सीएम ने यह भी कहा कि 2019 आम चुनावों में अभी काफी समय बचा है और उनकी पार्टी को सीटों के बंटवारे को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं करेगी. इसके लिए जब बैठक होगी तब हम हमारा रुख स्पष्ट करेंगे.
As far as our political relations with BJP is concerned, it isn't possible to get together with some other party at some other place, leaving them behind. When you run a political party you need to keep in mind sentiments of those attached to your party: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/ujf0CYN6hd
— ANI (@ANI) July 9, 2018
उन्होंने बीजेपी के साथ मतभेद की खबरों का भी खंडन किया और कहा कि राज्य में एनडीए में कोई विवाद नहीं है, दोनों पार्टियां साथ मिलकर सरकार चला रही है.