New Year 2020 SONG: मोदी सरकार की उपलब्धियों पर बना गाना, प्रधानमंत्री को भी आया पसंद, देखें वीडियो
मोदी सरकार पर बना गाना (Photo Credit: Youtube Grab/PTI)

नई दिल्ली: साल 2019 खत्म हुआ और नया साल 2020 शुरू हो चुका है. देशवासी नए साल के जश्न में डूबे हुए दिखे. इस बीच साल 2019 में मोदी सरकार (Modi Government) के काम-काज को लेकर बना एक गाना ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस गाने में सरकार द्वारा हासिल किए गए कई उपलब्धियों के बारे में जिक्र किया गया है. पीएम मोदी (PM Modi) को भी यह गाना पसंद आया है और उन्होंने इस गाने के ट्वीट को री-ट्विट किया है. जिसमें उनकी तरफ से लिखा गया है कि  “प्यारा संकलन! 2019 में हमने काफी प्रगति हासिल की है.

मोदी सरकार पर बने इस गाने को NaMo 2.0 ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर गाने के एक वीडियो लिंक को शेयर किया हैं. जिसमें लिखा गया है कि  “2019 भारत के लिए एक अद्भुत वर्ष था.  हमने उन चीजों को बदल दिया जो हमने सोचा था कि कभी नहीं बदल सकते. हमने वो चीजें हासिल कीं जो हमने कभी नहीं सोचा था. आशा है कि आप इसे पसंद करेंगे नरेंद्र मोदी जी.” यह भी पढ़े: मोदी सरकार 2.0: दूसरी पारी में ज्यादा आक्रामक हुई केंद्र सरकार, 100 दिनों के भीतर लिए अनुच्छेद 370 ओर तीन तलाक खत्म करने जैसे अहम फैसले

NaMo 2.0 ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने इस ट्वीट को री-ट्विट किया.  उनकी तरफ से लिखा गया कि “प्यारा संकलन! 2019 में हमने काफी प्रगति हासिल की है. यहां उम्मीद है कि 2020 तक भारत को बदलने और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए संचालित लोगों के प्रयासों को जारी रखा जाएगा.”

बता दें कि NaMo 2.0 द्वारा  शेयर किए गए  गाने के लिंक में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए एयर स्ट्राइक, धारा 370 हटाने, राफेल डील,  मोदी चौकीदार चोर, अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम, नागरिकता संशोधन कानून हटाने जैसे सरकार के कई उपलब्धियों के बारे में  जिक्र किया गया है.