पीएम मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद लोकसभा में लोगों को संबोधित कर रहे है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है. मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है.
#WATCH देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है। मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं। यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है: नए संसद भवन में PM मोदी pic.twitter.com/SB5OXiW1bt— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद लोकसभा में पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं
पीएम मोदी अपने संबोधन में नए संसद भवन के साथ ही भारत के कई मुद्दों पर बात करे रहे हैं.
#WATCH | When India moves forward, then the World moves forward. This new Parliament will also lead to the development of the world through the development of India: PM Modi#NewParliamentBuilding pic.twitter.com/vI4Tpk8iXe— ANI (@ANI) May 28, 2023
प्रधानमंत्री के हाथों आज नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की. इस ख़ास मौके पर अगल-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
#WATCH | PM Modi in the new Lok Sabha, ceremony begins with National Anthem
Members of Parliament, CMs of different States and other dignitaries present pic.twitter.com/mFZoiigvQ8— ANI (@ANI) May 28, 2023
नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद परिसर में बहु-विश्वास प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. बहु-विश्वास प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने विभिन्न लोगों से मुलाकात की.
#WATCH | PM Modi meets various people as the multi-faith prayer meeting concludes at the new Parliament building pic.twitter.com/Af9EFLbWem— ANI (@ANI) May 28, 2023
नए संसद भवन एक उद्घाटन के बाद सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी धर्म के प्रार्थना की जा रहे हैं. नए संसद भवन में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में पीएम मोदी समेत पूरा कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम समेत कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद हैं.
#WATCH | 'Sarv-dharma' prayers are underway at the new Parliament building as the inauguration ceremony is led by PM Modi pic.twitter.com/6NyADeDZoM— ANI (@ANI) May 28, 2023
नए संसद के उद्घाटन बाद पार्लियामेंट परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग धर्मों के विद्धानों और गुरुजनों ने अपने धर्म के बारे में विचार रखें जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पूरा केंद्रीय कैबिनेट मौजूद रहा
Delhi | PM Modi along with Lok Sabha Speaker Om Birla and Cabinet ministers attends a 'Sarv-dharma' prayer ceremony being held at the new Parliament building pic.twitter.com/lfZZpTDMHx— ANI (@ANI) May 28, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ससंद भवन पहुंचकर नए संसद भवन का उद्घाटन किया, इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/dwFvUFoLf7— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
नए संसद भवन का अब से कुछ समय बाद उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों होने जा रहा है. उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने पूजन हवन के बाद सेंगोल के सामने दंडवत हुए
नए संसद भवन का आज उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों होने जा रहा है. उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में मदद करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
#WATCH | PM Narendra Modi felicitates the workers who helped in the building and development of the new Parliament House. pic.twitter.com/r6TkOQp4PX— ANI (@ANI) May 28, 2023
पीएम मोदी ने सेंगोल के साथ संसद के नए भवन में प्रवेश किया. जिसके बाद अधीनम मठ के पुजारियों ने संसद के नए भवन में पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा.
#WATCH | PM Modi handed over the historic 'Sengol' by Adheenams before its installed in the new Parliament building pic.twitter.com/vGWhI9mg34— ANI (@ANI) May 28, 2023
New Parliament Building Inauguration Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज नए संसद भवन का उद्घाटन होगा होगा. प्रधानमंत्री नए ससंद भवन के उद्घाटन के लिए संसद भवन पहुंच चुके हैं. उद्घाटन को लाकर पूजा पाठ शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी प्रधानमंत्री के साथ संसद भवन पहुंचे हैं. हवं पूजा के बाद 8:30 बजे नए संसद भवन के अंदर बने लोकसभा कक्ष में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, जिसके 9 बजे तक चलने की संभावना है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप पवित्र सेंगोल को स्थापित करेंगे.
9:30 बजे संसद की लॉबी में सभी धर्मो की प्रार्थना सभा शुरू होगी। लगभग आधे घंटे तक चलने वाली इस प्रार्थना सभा में शंकराचार्य, साधु-संत और कई विद्वान पंडित मौजूद रहेंगे. दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए संसद पहुंचेंगे. उद्घाटन के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए विशिष्ट अतिथि और सांसद नए संसद भवन के अंदर बने लोकसभा कक्ष में पहुंचेंगे. यह भी पढ़े: New Parliament Building Inauguration Live Streaming: PM Modi के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन, लाइव देखें पूजा, सेंगोल की स्थापना समेत पूरा कार्यक्रम
दोपहर 12:07 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. राष्ट्रगान के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश 12:10 बजे स्वागत भाषण देंगे। स्वागत भाषण के बाद संसद पर बनी दो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी.
दोपहर साढ़े 12 बजे के लगभग राज्यसभा उपसभापति हरिवंश राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बधाई संदेश पढ़ेंगे.12:43 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाषण देने का कार्यक्रम तय है. आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष को ही संसद भवन का कस्टोडियन माना जाता है.
दोपहर बाद 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए इस अवसर पर 75 रुपये का नया सिक्का और स्टाम्प जारी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1:10 बजे अपना भाषण शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोकसभा महासचिव धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे और इसी के साथ नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का समापन हो जाएगा.