NEET JEE Exam 2020: लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार की जेईई-नीट परीक्षा स्थगित करने वाले प्रपोजल को किया रिजेक्ट
दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल ( फोटो क्रेडिट- ANI)

जेईई-नीट परीक्षा (JEE-NEET Exam) कंडक्ट कराने को जहां पर सरकार अपने फैसले पर कायम है. वहीं कांग्रेस शासित राज्य समेत कई अन्य राज्यों के सीएम जेईई-नीट परीक्षा को आपत्ति जाहिर की है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नाम भी शामिल है. इनकी सरकर भी जेईई-नीट परीक्षा पर आपत्ति जाहिर कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल (Anil Baijal) के पास डीएमआरसी की मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) परीक्षा करवाने का आपत्ति जताते हुए प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने सीएम केजरीवाल के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और दिल्ली में परीक्षा कराने की अनुमति दे दी.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने शनिवार को उप राज्यपाल को भेजी अपनी फाइल में विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षाएं नहीं कराने की सिफारिश की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी महामारी के मद्देनजर जेईई और नीट की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया था. लेकिन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) आयोजित करने लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने बोल दिया है. यह भी पढ़ें:-NEET-JEE Exam 2020: नीट-जेईई प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ कांग्रेस का राजधानी दिल्ली, तमिलनाडु सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन, देखें तस्वीरें.

गौरतलब हो कि कांग्रेस की मांग है कि परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार को फैसला बदलना चाहिए. जिसके चलते कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं कांग्रेस को इसमें पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के सीएम का भी साथ मिला है, जबकि कांग्रेस शासित राज्य अपनी पार्टी के साथअड़े हुए हैं. गौरतलब हो कि JEE (Main) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर को होनी है, जबकि NEET की परीक्षा 13 सितंबर होगी. वहीं JEE (Advance) की परीक्षा 27 सितंबर को प्रस्तावित है.