मुंगेर/बिहार: बिहार के मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सली फरार हो गए. पुलिस द्वारा शुक्रवार को जंगली क्षेत्र से शव बरामद किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतघरवा निवासी दिनेश कोड़ा (42) का शव शुक्रवार को इलाके के जंगली क्षेत्र से बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि शव के पास से प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का पर्चा बरामद किया गया है. इसमें संगठन के नाम पर पैसा वसूल कर अपने पास रखना, पुलिस की मुखबिरी करना, संगठन के नाम पर जनता को धोखा देना और दबदबा पैदा करने के आरोप में हत्या करने की बात लिखी गई है.
यह भी पढ़ें : पटना के दानापुर में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
मृतक भाजपा जिला अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के मुंगेर जिलाध्यक्ष थे. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस सभी प्रकार के एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि मृतक दिनेश कोड़ा इससे पहले नक्सली संगठन में शामिल था. वह बाद में समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सामाजिक तौर पर जीवनयापन कर रहा था.