मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) में बीजेपी को छोड़ दे तो कांग्रेस, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, एमआईएम, समेत ज्यादातर पार्टी के नेताओं ने मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया. 21 अक्टूबर को डाले गए वोट के बाद ताजा रुझान जिस तरफ से आ रहे हैं. उसके मुताबिक कुछ मुस्लिम नेताओं को छोड़ दें तो ज्यादातर नेता इस चुनाव में विरोधी पार्टी के नेताओं को टक्कर देते हुए चुनाव जीततें नजर आ रहे हैं. इन प्रमुख नेताओं में कांग्रेस पार्टी से, अमिन पटेल, जीशान सिद्दीकी, असलम शेख, एनसीपी से नवाब मालिक, शिवसेना से अब्दुल सत्तार, समाजवादी पार्टी से अबू आसिम आजमी, रईस शेख, वहीं एमआईएम से मोहम्मद इस्माल, डॉक्टर सय्यद अब्दुल गफ्फार, शिवसेना से अब्दुल सत्तर के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबादेवी से अमीन पटेल, बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी, मालाड पश्चिम से असलम शेख तो वहीं चांदिवली सीट आरिफ नसीम खान को टिकट दिया था. आरिफ नसीम खान को छोड़ दें तो कांग्रेस के चार नेताओं में तीन नेता रुझान के मुताबिक चुनाव जीत रहे हैं. वहीं एनसीपी ने अणुशक्तीनगर नगर से पार्टी के नेता नवाब मालिक को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जो ताजा रुझान में आगे चल रहे हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: शुरुआती रुझान में नांदेड़ के भोकर सीट से पूर्व सीएम अशोक चव्हाण आगे
महाराष्ट्र में अपना पैर पसर रही एमआईएम ने मुस्लिम नेताओं के साथ दूसरे अन्य वर्ग के लोगों को टिकट दिया. जिसमें एमआईएम के दो उम्मीदवार मालेगाव मध्य से मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल तो औरंगाबाद मध्य से नसरुद्दीन सिद्दीकी चुनाव जीत रहे हैं. समाजवादी पार्टी की बात करे तो शिवाजी-मानखुर्द से अबू आसिम आजमी, भिवंडी पूर्व से रईस शेख चुनाव जीत रहें हैं. वहीं कांग्रेस से शिवसेना में शामिल विधायक अब्दुल सत्तार को महाराष्ट्र के सिल्लोड सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा. ताजा रुझान के अनुसार अब्दुल सत्तार भी चुनाव जीत रहें हैं.
बता दें महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें है. इन प्रमुख सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था. जिन वोटों की गिनती आज हो रही है. फिलहाल अभी भी वोटों की गिनती अभी भी जारी है. ताजा रुझान के अनुसार राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बीजेपी शिवसेना गठबंधन को जीत मिल रही है और राज्य में बीजेपी शिवसेना गठ बंधन की सरकार अब तक बनती हुई नजर आ रही है.