मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट: मिलिंद देवड़ा और अरविंद सावंत के बीच जंग
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और सांसद अरविंद सावंत

Mumbai South Lok Sabha Constituency: दक्षिण मुंबई भारत का सबसे महंगा इलाका है. मुकेश अंबानी समेत बड़े-बड़े उद्योगपति इसी इलाके में रहते हैं. भारत की बड़ी-बड़ी पांच सितारा होटल भी दक्षिण मुंबई में ही स्थित है. दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट को भी हमेशा से हाई-प्रोफाइल माना जाता है. इस सीट से कांग्रेस के दिवंगत नेता मुरली देवड़ा (Murli Deora) 5 बार सांसद रहे है. उनके बेटे मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने 2004 से 2014 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. मगर 2014 में मोदी लहर के चलते इस सीट से शिवसेना के अरविंद सावंत (Arvind Sawant) संसद पहुंचे थे. 2019 कि लडाई भी इन दोनों नेताओं के बीच ही है.

इस संसदीय क्षेत्र में कोलाबा से लेकर वर्ली तक का इलाका आता है. क्षेत्र में इसी एक समुदाय या समाज की पकड़ नही है. दक्षिण मुंबई संसदीय क्षेत्र में मराठी, मुस्लिम, गुजराती और मारवाड़ी समाज के लोग बास्ते हैं.

उत्तर पश्चिम- मुंबई लोकसभा सीट: शिवसेना के गजानन कीर्तिकर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं कांग्रेस के संजय निरुपम

इस सीट के लिए मिलिंद देवड़ा को राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का समर्थन भी मिल रहा है. बहरहाल, देवड़ा और सावंत दोनों ही वोटरों से जुड़ने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा रहे है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर भी वॉर चल रहा है.

बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.