Imported Maal Remark: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल कहने पर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई गई है. शाइना एनसी ने अरविंद सावंत द्वारा दिए विवादित बयान को लेकर मुंबई के नागपाडा पुलिस स्टेशन (Nagpada Police Station) में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाई है.
सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ केस दर्ज करवाने से पहले शाइना एनसी शिवसेना की कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस स्टेशन के बाहर नारी के अपमान को लेकर कुछ शिवसेना के महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ नारेबाजी भी की. नारेबाजी करने वाले लोगों कहा कि नारी का ये अपमान नहीं सहेंगे. यह भी पढ़े: VIDEO: ‘महिला विरोधी मानसिकता’! शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के ‘इम्पोर्टेड माल’ बयान पर किया तीखा प्रहार
अरविंद सावंत के खिलाफ केस दर्ज:
#UPDATE | Mumbai: Case registered at Nagpada Police Station against Shiv Sena (UBT) MP Arvind Sawant on a complaint by Shiv Sena leader Shaina NC over his "imported maal" remark. https://t.co/mDqlcpECjv
— ANI (@ANI) November 1, 2024
जानें सावंत ने क्या कहा:
अरविंद सावंत ने अपने बयान में शिंदे गुट की शिवसेना की मुम्बा देवी से उम्मीदवार शाइना एनसी के शिंदे गुट से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चलता है. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.
मुम्बादेवी से शाइना एनसी और अमिन अपटेल हैं आमने सामने
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में मुंबई के मुम्बादेवी विधानसभा सीट से शिंदे गुट की शिवसेना से शाइना एनसीप और महाविकास अघाड़ी से कांग्रेस उम्मदीवार अमिन पटेल सामने हैं. शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मौजूदा समय में वे बीजेपी से शिवसेना की शिंदे गुट पार्टी में शामिल हुई है.