मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता और मुंबई साउथ के सांसद अरविंद सावंत ने हाल ही में शिंदे सेना की प्रमुख शाइना एनसी के बारे में दिए गए बयान से विवाद खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सावंत को शाइना को 'माल' कहते हुए सुना जा सकता है, जो महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
इस वीडियो में कांग्रेस के नेता और मुंबईदेवी विधायक अमीन पटेल भी सावंत के बगल में खड़े दिखाई देते हैं. सावंत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "इम्पोर्टेड नहीं चलता यहां, इम्पोर्टेड माल नहीं चलता हमारे यहां, हमारे यहां ओरिजिनल माल चलता है, ओरिजिनल माल है हमारा."
शाइना एनसी का करारा जवाब
सावंत की इस टिप्पणी ने राजनीति में महिला सम्मान पर चर्चा को फिर से उजागर कर दिया है. शाइना एनसी, जो मुंबईदेवी क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं, ने इस महिला विरोधी टिप्पणी का कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “यह अरविंद सावंत और उनकी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. क्या वे मुंबईदेवी की हर महिला को ‘माल’ मानते हैं? यह एक सक्षम महिला के प्रति असम्मानजनक भाषा है. अब उन्हें इसके लिए जनता से सबक मिलेगा. चाहे मैं कानूनी कार्रवाई करूं या नहीं, लेकिन जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.”
#WATCH | Mumbai | On Shiv Sena leader Shaina NC, Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant says, "Look at her condition. She was in the BJP all her life and now she has gone to another party. Imported 'maal' does not work here, only original 'maal' works here..." (29.10) pic.twitter.com/O4DJ0YjQIQ
— ANI (@ANI) November 1, 2024
चुनावी मैदान में शाइना एनसी की चुनौती
शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट ने हाल ही में शाइना एनसी को मुंबईदेवी विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है. यह घोषणा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले की गई थी, और शाइना ने मंगलवार दोपहर को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant's 'imported maal' remark, Shiv Sena leader Shaina NC says, "You cannot respect a woman. You use such words for a capable woman who is in politics...Now you will be 'behaal' because you called the woman 'maal'. Whether I… https://t.co/ASksHmuLak pic.twitter.com/Tpka00yQKp
— ANI (@ANI) November 1, 2024
मुंबईदेवी विधानसभा क्षेत्र में मुंबई साउथ के अलावा वर्ली, भायखला, मालाबार हिल, शिवड़ी और कोलाबा के हिस्से शामिल हैं. इस क्षेत्र में 1990 से 2009 तक भाजपा के राज के पुरोहित चार बार विजयी रहे थे. इसके बाद से कांग्रेस का दबदबा रहा है, जिसमें अमीन पटेल ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी.
शुरुआत में यह संभावना जताई जा रही थी कि भाजपा शाइना को वर्ली सीट से उतार सकती है. हालांकि, सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत वर्ली की सीट शिवसेना को दी गई, और मिलिंद देवड़ा को शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे के खिलाफ उतारा गया.
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Shaina NC says, "I'd like to thank PM Narendra Modi and the leadership of Mahayuti because I believe this is an opportunity to serve my Mumbaikars and to show that we are here as Pradhan Sewaks in every field. I have been living in South Mumbai… pic.twitter.com/8Sm8qovHJX
— ANI (@ANI) October 28, 2024
'राष्ट्र पहले' की विचारधारा
नामांकन के बाद, शाइना एनसी ने अपनी सीट को लेकर कोई असंतोष नहीं जताया. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, "मैं बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं. उम्मीदवार का चयन पार्टी और गठबंधन का निर्णय है." साथ ही उन्होंने मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट के लिए बधाई दी. शाइना ने आगे कहा, “हमारी पार्टी 'राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में, और व्यक्ति अंत में' की विचारधारा पर विश्वास करती है. हमारा उद्देश्य मुंबई में विकास को बढ़ावा देना और महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.”