उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट: शिवसेना के गजानन कीर्तिकर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं कांग्रेस के संजय निरुपम
संजय निरुपम और गजानन कीर्तिकर में है कांटे की टक्कर ( फोटो क्रेडिट - twitter facebook )

Mumbai North West Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2019 के इस महासंग्राम में आर्थिक राजधानी मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर मानी जा रही है. शिवसेना ने मौजूदा सांसद गजाना कीर्तिकर फिर से भरोसा कर उन्हें मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने संजय निरुपम को पर दांव खेला है. मोदी लहर में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार गजानन कीर्तिकर ने 2014 में यहां से चार लाख 64 हजार 820 वोट मिले थे. जिसके बाद उन्होंने अपने सभी प्रतिद्वंद्वीयों को हराकर जीत हासिल किया था. उस समय कांग्रेस के दिवंगत नेता गुरुदास कामत ने चुनाव लड़ा था.

गुरुदास कामत को दो लाख 81 हजार 792 वोट मिले थे. राज ठाकरे की पार्टी महराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उम्मीदवार महेश मांजरेकर को 66 हजार 088 और आम आदमी पार्टी के नेता  मयंक गांधी को 51 हजार 860 मिले थे. लेकिन इस बार माना जा रहा है कि कांग्रेस के उम्मीदवार संजय निरुपम कड़ी चुनौती देने वाले हैं. दरअसल, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए संजय निरूपम की जुझारू नेता के तौर पर जानी जाती है.

यह भी पढ़ें:- नासिक लोकसभा सीट: क्या छगन भुजबल के भतीजे समीर और शिवसेना के हेमंत गोडसे के बीच मुकाबला

वहीं मतदान क्षेत्र में सांसद कीर्तिकर की पहचान गायब सांसद के रूप में है. कई लोगों की नराजगी इस बात को भी लेकर है कि वे कभी अपने क्षेत्र में नजर नहीं आए. लेकिन अगर बात शिवसेना के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को लेकर कट्टर हैं और वे बालासाहब ठाकरे को अपना आदर्श मानते हैं और पार्टी को जिताने के लिए जीतोड़ मेहनत करने से नहीं चुक रहे हैं. कांग्रेस में गुटबाजी और अंदरूनी कलह भी है. लेकिन दोनों ही नेताओं ने जीत के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे हैं. मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल 2019 को चुनाव होगा.

साल 2014 चुनाव के परिणाम

बीजेपी/शिवसेना: गजाना कीर्तिकर, 4,64,820 वोट मिलें.

कांग्रेस: गुरुदास कामत, 2,81,792 वोट मिलें.

मनसे: महेश मांजरेकर, 66,088 वोट मिलें.

आप: मयंक गांधी, 51,860 वोट मिलें.

बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.