महाराष्ट्र में पिछले 20 साल में कई नए शहर उभरे है. इन्हें शहरों में से एक है नासिक जहां कुंभ मेला भी लगता है. बात करे नासिक लोकसभा सीट की तो वहां इन चुनावों में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस बार नासिक में मुकाबला मौजूदा शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे (Hemant Godse) और एनसीपी के समीर भुजबल (Sameer Bhujbal) के बीच है. वंचित बहुजन आघाडी से पवन पवार भी मैदान में है. साल 2014 के चुनावों में गोडसे ने उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) को 1.87 लाख वोटों से हराया था. जबकि साल 2009 के लोकसभा चुनावों में समीर भुजबल ने गोडसे के खिलाफ 22 हजार वोटों से जीत हासिल की थी.
नासिक में 2004 से 2014 तक एनसीपी के नेता सांसद बने. मगर 2014 में मोदी लहर के चलते इस सीट से छगन भुजबल जैसे कद्दावर नेता को हार का सामना करना पड़ा. था. हेमंत गोडसे जो 2009 में राज ठाकरे की एमएनएस से चुनाव लड़े थे वह 2014 में शिवसेना के टिकट पर कामयाब हुए. नासिक लोकसभा सीट में सिन्नार, नासिक पूर्व, नासिक मध्य, नासिक पश्चिम, देवलाली और इगतपुरी विधानसभा सीटें शामिल है.
बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.